Ministry of Heavy Industries of the Republic of India

01/03/2026 | Press release | Distributed by Public on 01/03/2026 02:24

गणतंत्र दिवस परेड 2026, बीटिंग रिट्रीट की फुल ड्रेस रिहर्सल और बीटिंग रिट्रीट के टिकटों की बिक्री 5 जनवरी से शुरू होगी

रक्षा मंत्रालय

गणतंत्र दिवस परेड 2026, बीटिंग रिट्रीट की फुल ड्रेस रिहर्सल और बीटिंग रिट्रीट के टिकटों की बिक्री 5 जनवरी से शुरू होगी

प्रविष्टि तिथि: 03 JAN 2026 10:59AM by PIB Delhi

26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड 2026, 28 जनवरी को बीटिंग रिट्रीट की फुल ड्रेस रिहर्सल और 29 जनवरी को बीटिंग रिट्रीट के मुख्य समारोह की टिकटों की बिक्री 5 जनवरी, 2026 से शुरू होगी। टिकटों का विवरण इस प्रकार है:

क्रम संख्‍या

आयोजन

टिकटों का मूल्य

समय-सारणी

गणतंत्र दिवस परेड

(26.01.2026)

100/- रुपये

20/- रुपये

5 जनवरी से 14 जनवरी तक सुबह 9 बजे से लेकर दिन का कोटा समाप्त होने तक।

बीटिंग रिट्रीट की फुल ड्रेस रिहर्सल

(28.01.2026)

20/- रुपये

बीटिंग रिट्रीट

(29.01.2026)

100 रुपये/-

टिकटें आमंत्रण की वेबसाइट www.aamantran.mod.gov.in से सीधे खरीदी जा सकती हैं। टिकटें आधार कार्ड, मतदाता पहचानपत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट और केंद्र/राज्य सरकार इत्‍यादि द्वारा जारी पहचान पत्र जैसे मूल फोटो पहचान पत्र दिखाकर छह स्थानों पर स्थित बूथों/काउंटरों से भी खरीदी जा सकती हैं गणतंत्र दिवस, बीटिंग रिट्रीट की फुल ड्रेस रिहर्सल और बीटिंग रिट्रीट- इन तीनों कार्यक्रमों के लिए यही फोटो पहचान पत्र साथ रखना अनिवार्य है। छह स्थानों की जानकारी, टिकट खरीदने की तिथि और समय इस प्रकार हैं:

क्रम संख्‍या

टिकट काउंटर का स्थान

तिथियां और समय

1

सेना भवन (चारदीवारी के अंदर गेट नंबर 5 के पास)

5 जनवरी से 14 जनवरी तक

सुबह10 बजे से दोपहर 1 बजे तक

दोपहर-दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक

2

शास्त्री भवन (चारदीवारी के अंदर गेट नंबर 3 के पास)

3

जंतर मंतर (मुख्य द्वार-चारदीवारी के अंदर)

4

संसद भवन (स्वागत कक्ष)

5

राजीव चौक मेट्रो स्टेशन (डी ब्लॉक, गेट नंबर 3 और 4 के पास)

6

कश्मीर गेट मेट्रो स्टेशन (कॉन्कोर्स लेवल, गेट नंबर 8 के पास)

गणतंत्र दिवस समारोह 2026 से संबंधित जानकारी https://rashtraparv.mod.gov.in/ पर देखी जा सकती है।

***

पीके/केसी/पीपी/पीके


(रिलीज़ आईडी: 2211030) आगंतुक पटल : 16
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Gujarati
Ministry of Heavy Industries of the Republic of India published this content on January 03, 2026, and is solely responsible for the information contained herein. Distributed via Public Technologies (PUBT), unedited and unaltered, on January 03, 2026 at 08:25 UTC. If you believe the information included in the content is inaccurate or outdated and requires editing or removal, please contact us at [email protected]