Prime Minister’s Office of India

10/31/2025 | Press release | Distributed by Public on 10/31/2025 11:52

PM shares glimpses of his address at the International Arya Mahasammelan 2025 in New Delhi

PM shares glimpses of his address at the International Arya Mahasammelan 2025 in New Delhi

31 Oct, 2025
[Link]

The Prime Minister, Shri Narendra Modi has shared glimpses of his address at the International Arya Mahasammelan 2025 in New Delhi.

In separate posts on X, Shri Modi said;

"नई दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय आर्य महासम्मेलन में आर्य समाज की दिव्य-भव्य परंपरा और विरासत का साक्षी बनकर एक नई ऊर्जा और प्रेरणा से भर गया।"

"आर्य महासम्मेलन में हमारी बेटियों का संस्कृत में आध्यात्मिक मंत्र पाठ हर किसी को मंत्रमुग्ध कर गया।"

"महर्षि दयानंद सरस्वती जी की 200वीं जयंती की स्मृति में 200 रुपये का विशेष सिक्का और आर्य समाज की 150वीं वर्षगांठ पर स्मारक सिक्का जारी करके गौरवान्वित हूं।"

"आर्य समाज की स्थापना के 150 वर्ष पूर्ण होने का दिव्य अवसर केवल समाज के एक हिस्से या संप्रदाय से नहीं जुड़ा है, बल्कि यह उस महान विरासत का प्रतीक है, जिसने समाज सुधार की गौरवशाली परंपरा को निरंतर आगे बढ़ाया है।"

"महर्षि दयानंद सरस्वती जी एक ऐसी महान विभूति थे, जिन्होंने गुलामी के कालखंड में राष्ट्रीय चेतना को फिर से जागृत किया। वे जानते थे कि अगर भारत को आगे बढ़ना है तो छुआछूत, भेदभाव और अशिक्षा जैसी जंजीरों को तोड़ना ही होगा।"

"हमारी नारीशक्ति आज जिस प्रकार कई क्षेत्रों में नेतृत्व की भूमिका में है, वह देश में बड़े बदलाव का प्रत्यक्ष प्रमाण है। इससे पता चलता है कि भारत ना सिर्फ सही मार्ग पर आगे बढ़ रहा है, बल्कि स्वामी दयानंद जी के सपनों को भी पूरा कर रहा है।"

"आज जब देश ने फिर से 'स्वदेशी' की जिम्मेदारी उठाई है, ऐसे में आर्य समाज से मेरे कुछ विशेष आग्रह…"

नई दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय आर्य महासम्मेलन में आर्य समाज की दिव्य-भव्य परंपरा और विरासत का साक्षी बनकर एक नई ऊर्जा और प्रेरणा से भर गया। pic.twitter.com/lnbn8qAlTx

- Narendra Modi (@narendramodi) October 31, 2025

आर्य महासम्मेलन में हमारी बेटियों का संस्कृत में आध्यात्मिक मंत्र पाठ हर किसी को मंत्रमुग्ध कर गया। pic.twitter.com/0vmJLu0A7m

- Narendra Modi (@narendramodi) October 31, 2025

महर्षि दयानंद सरस्वती जी की 200वीं जयंती की स्मृति में 200 रुपये का विशेष सिक्का और आर्य समाज की 150वीं वर्षगांठ पर स्मारक सिक्का जारी करके गौरवान्वित हूं। pic.twitter.com/sOUVgCOuqO

- Narendra Modi (@narendramodi) October 31, 2025

आर्य समाज की स्थापना के 150 वर्ष पूर्ण होने का दिव्य अवसर केवल समाज के एक हिस्से या संप्रदाय से नहीं जुड़ा है, बल्कि यह उस महान विरासत का प्रतीक है, जिसने समाज सुधार की गौरवशाली परंपरा को निरंतर आगे बढ़ाया है। pic.twitter.com/qXTYtYu1q9

- Narendra Modi (@narendramodi) October 31, 2025

महर्षि दयानंद सरस्वती जी एक ऐसी महान विभूति थे, जिन्होंने गुलामी के कालखंड में राष्ट्रीय चेतना को फिर से जागृत किया। वे जानते थे कि अगर भारत को आगे बढ़ना है तो छुआछूत, भेदभाव और अशिक्षा जैसी जंजीरों को तोड़ना ही होगा। pic.twitter.com/CmXPVnpEJa

- Narendra Modi (@narendramodi) October 31, 2025

हमारी नारीशक्ति आज जिस प्रकार कई क्षेत्रों में नेतृत्व की भूमिका में है, वह देश में बड़े बदलाव का प्रत्यक्ष प्रमाण है। इससे पता चलता है कि भारत ना सिर्फ सही मार्ग पर आगे बढ़ रहा है, बल्कि स्वामी दयानंद जी के सपनों को भी पूरा कर रहा है। pic.twitter.com/xkWFCUibmk

- Narendra Modi (@narendramodi) October 31, 2025

आज जब देश ने फिर से 'स्वदेशी' की जिम्मेदारी उठाई है, ऐसे में आर्य समाज से मेरे कुछ विशेष आग्रह… pic.twitter.com/ZhQ4xKIzjS

- Narendra Modi (@narendramodi) October 31, 2025
Prime Minister’s Office of India published this content on October 31, 2025, and is solely responsible for the information contained herein. Distributed via Public Technologies (PUBT), unedited and unaltered, on October 31, 2025 at 17:52 UTC. If you believe the information included in the content is inaccurate or outdated and requires editing or removal, please contact us at [email protected]