Results

Prime Minister’s Office of India

01/28/2026 | Press release | Distributed by Public on 01/28/2026 01:24

प्रधानमंत्री ने महाराष्ट्र के बारामती में विमान दुर्घटना में जान गंवाने वालों के प्रति शोक व्यक्त किया

प्रधानमंत्री कार्यालय

प्रधानमंत्री ने महाराष्ट्र के बारामती में विमान दुर्घटना में जान गंवाने वालों के प्रति शोक व्यक्त किया

प्रविष्टि तिथि: 28 JAN 2026 11:22AM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने महाराष्ट्र के बारामती जिले में हुए भीषण विमान हादसे में जान गंवाने वाले व्यक्तियों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। श्री मोदी ने कहा, "इस हादसे में अपने प्रियजनों को खोने वाले सभी लोगों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। इस दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिवारों को शक्ति और साहस मिले, इसके लिए मैं प्रार्थना करता हूं।"

प्रधानमंत्री ने X पर पोस्ट में लिखा:

महाराष्ट्र के बारामती में हुए दुखद विमान हादसे से मैं बहुत व्यथित हूं। मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने इस हादसे में अपने प्रियजनों को खोया है। इस गहन शोक की घड़ी में शोक संतप्त परिवारों को शक्ति और साहस मिले, इसके लिए मैं प्रार्थना करता हूं।

Saddened by the tragic air crash in Baramati, Maharashtra. My thoughts are with all those who lost their loved ones in the crash. Praying for strength and courage for the bereaved families in this moment of profound grief.

- Narendra Modi (@narendramodi) January 28, 2026

"महाराष्ट्रतील बारामती येथे झालेल्या दूरदैवी विमान अपघटामुळे मी अत्यंत दुःखी आहे। या अपघातत आपल्या प्रियजनना गमावलेया सर्वांच्या दुःखत मी सहभागी आहे। या दुःखच्या क्षणी शोकाकुल कुतुबन्ना शक्ति और धैर्य मिळो, हाय प्रार्थना करतो।"

महाराष्ट्रातील बारामती येथे झालेल्या दुर्दैवी विमान अपघातामुळे मी अत्यंत दुःखी आहे. या अपघातात आपल्या प्रियजनांना गमावलेल्या सर्वांच्या दुःखात मी सहभागी आहे. या दुःखाच्या क्षणी शोकाकुल कुटुंबांना शक्ती आणि धैर्य मिळो, ही प्रार्थना करतो.

- Narendra Modi (@narendramodi) January 28, 2026

***

पीके/केसी/एसएस


(रिलीज़ आईडी: 2219506) आगंतुक पटल : 3
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Assamese , Gujarati , Kannada , Malayalam
Prime Minister’s Office of India published this content on January 28, 2026, and is solely responsible for the information contained herein. Distributed via Public Technologies (PUBT), unedited and unaltered, on January 28, 2026 at 07:24 UTC. If you believe the information included in the content is inaccurate or outdated and requires editing or removal, please contact us at [email protected]