Ministry of Heavy Industries of the Republic of India

12/28/2025 | Press release | Distributed by Public on 12/28/2025 07:34

उपराष्ट्रपति श्री सी. पी. राधाकृष्णन 29-30 दिसम्‍बर, 2025 को पुडुचेरी, केरल और तमिलनाडु का दौरा करेंगे

उप राष्ट्रपति सचिवालय

उपराष्ट्रपति श्री सी. पी. राधाकृष्णन 29-30 दिसम्‍बर, 2025 को पुडुचेरी, केरल और तमिलनाडु का दौरा करेंगे

प्रविष्टि तिथि: 28 DEC 2025 5:37PM by PIB Delhi

उपराष्ट्रपति, श्री सी. पी. राधाकृष्णन, 29और 30दिसम्‍बर, 2025को पुडुचेरी, केरल और तमिलनाडु के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे।

उपराष्ट्रपति29 दिसम्‍बर को, पुडुचेरी में एक नागरिक अभिनंदन समारोह में शामिल होंगे, महाकवि भारतीयार की प्रतिमा का अनावरण करेंगे और स्मार्ट सिटी मिशन के तहत पुडुचेरी में एक आवास परियोजना का शुभारंभ करेंगे। वह पुडुचेरी के पांडिचेरी विश्वविद्यालय के 30वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भी भाग लेंगे।

बाद में उसी दिन, उपराष्ट्रपति केरल जाएंगे और त्रिवेन्‍द्रम फेस्ट 2025में शामिल होंगे।

उपराष्ट्रपति 30दिसम्‍बर को, केरल के वर्कला में 93वीं शिवगिरी तीर्थयात्रा में भाग लेंगे। वह तिरुवनंतपुरम के मार इवानियोस कॉलेज के प्लेटिनम जुबली समापन समारोह की जनसभा का उद्घाटन भी करेंगे।

बाद में उसी दिन, उपराष्ट्रपति तमिलनाडु के रामेश्वरम में काशी-तमिल संगमम 4.0 के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे।

******

पीके/केसी/केपी


(रिलीज़ आईडी: 2209242) आगंतुक पटल : 11
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English
Ministry of Heavy Industries of the Republic of India published this content on December 28, 2025, and is solely responsible for the information contained herein. Distributed via Public Technologies (PUBT), unedited and unaltered, on December 28, 2025 at 13:34 UTC. If you believe the information included in the content is inaccurate or outdated and requires editing or removal, please contact us at [email protected]