01/16/2026 | Press release | Distributed by Public on 01/16/2026 03:31
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज एक लेख साझा किया जिसमें देश के जीवंत स्टार्टअप इकोसिस्टम का उल्लेख किया गया है। यह सृजनकर्ताओं को एक समावेशी परिवेश में विकसित होने में सहायता प्रदान कर रहा है और एक विकसित भारत के लिए असंख्य अवसरों पर विचार करने के लिए प्रेरित कर रहा है।
केंद्रीय मंत्री श्री पीयूष गोयल के एक्स पर किए गए एक पोस्ट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा- "आज का भारत आकांक्षा और सृजन में विश्वास रखता है, वे उन्हीं का निर्माण कर रहे हैं जिसकी कभी वे तलाश करते थे!"
इस लेख में केंद्रीय मंत्री श्री पीयूष गोयल ने देश के जीवंत स्टार्टअप इकोसिस्टम के बारे में अपने विचार व्यक्त किए हैं। यह इकोसिस्टम ऐसे सृजनकर्ताओं को एक समावेशी परिवेश में विकसित होने में सहायता कर रहा है और एक विकसित भारत के लिए असंख्य अवसरों पर विचार करता है।
Today's India believes in aspiration & creation, they are creating what they once used to seek!
In this article Union Minister Shri @PiyushGoyal writes about the country's vibrant startup ecosystem that is helping such creators grow in an inclusive set up and ponder over… https://t.co/ojdGpxpvTi
*****
पीके/केसी/एसएस/एम