01/02/2026 | Press release | Distributed by Public on 01/02/2026 08:44
कैबिनेट सचिव और अन्य विभागीय सचिवों ने आज प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में संपन्न प्रगति मैकेनिज्म (प्रो-एक्टिव गवर्नेंस एंड टाइमली इम्प्लीमेंटेशन) के परिणामों के बारे में मीडिया को जानकारी दी।
ब्रीफिंग के दौरान, कैबिनेट सचिव ने प्रगति आधारित इकोसिस्टम के तहत एक स्ट्रक्चर्ड प्रोजेक्ट और इश्यू एस्केलेशन मैकेनिज्म पर विशेष बल दिया। यह तंत्र विभिन्न स्तरों और राज्य सरकारों के बीच मुद्दों की व्यवस्थित निगरानी और उनके समाधान को सक्षम बनाता है।
कैबिनेट सचिव ने इस बात को रेखांकित किया कि प्रारंभ में मुद्दों का समाधान मंत्रालय स्तर पर किया जाता है, जबकि जटिल और महत्वपूर्ण मामलों को उच्च-स्तरीय समीक्षा के लिए निर्धारित संस्थागत तंत्रों के माध्यम से आगे बढ़ाया जाता है, जिनका समाधान अंततः माननीय प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में होने वाली प्रगति बैठकों में होता है।
यह एस्केलेशन फ्रेमवर्क अंतर-मंत्रालयी समन्वय, समयबद्ध निर्णय लेने और राष्ट्रीय महत्व की परियोजनाओं में कार्यान्वयन से जुड़ी बाधाओं के समाधान को सुनिश्चित करता है। कैबिनेट सचिव ने इस बात पर जोर दिया कि 'प्रगति'उच्चतम स्तर पर निरंतर निगरानी और समीक्षा के माध्यम से जवाबदेही तय करने और परियोजना कार्यान्वयन की गति बढ़ाने के लिए एक प्रभावी मंच के रूप में कार्य कर रहा है।
प्रेजेंटेशन लिंक: https://pmiic-local-files.s3.ap-south-1.amazonaws.com/1767360837863-Press_Conference_02.01.2026__v5_PDF.pdf
ऑक्सफ़ोर्ड सेड बिज़नेस स्कूल स्टडी लिंक: https://ora.ox.ac.uk/objects/uuid:34268453-91fb-4dd3-b052-90fbb52fe247/files/s1j92g9820
***********
पीके/केसी/डीवी