Prime Minister’s Office of India

01/28/2026 | Press release | Distributed by Public on 01/28/2026 01:24

प्रधानमंत्री ने श्री अजीत पवार जी के निधन पर शोक व्यक्त किया

प्रधानमंत्री कार्यालय

प्रधानमंत्री ने श्री अजीत पवार जी के निधन पर शोक व्यक्त किया

प्रविष्टि तिथि: 28 JAN 2026 11:16AM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज श्री अजीत पवार जी के निधन पर शोक व्यक्त किया। श्री मोदी ने कहा कि श्री अजीत पवार जी महाराष्ट्र की जनता की सेवा में अग्रणी एक कर्मठ व्यक्तित्व के रूप में व्यापक रूप से सम्मानित थे। प्रशासनिक मामलों की उनकी समझ और गरीबों एवं वंचितों को सशक्त बनाने का उनका संकल्प भी सराहनीय था। श्री मोदी ने कहा, "उनका असामयिक निधन अत्यंत दुखद और स्तब्ध कर देने वाला है। उनके परिवार और अनगिनत प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं।"

प्रधानमंत्री ने X पर पोस्ट में लिखा:

श्री अजीत पवार जी जननेता थे, जिनका जमीनी स्तर पर गहरा जुड़ाव था। महाराष्ट्र की जनता की सेवा में अग्रणी भूमिका निभाने वाले एक कर्मठ व्यक्ति के रूप में उनका व्यापक सम्मान था। प्रशासनिक मामलों की उनकी समझ और गरीबों एवं वंचितों को सशक्त बनाने का उनका उत्साह भी सराहनीय था। उनका असामयिक निधन अत्यंत दुखद और स्तब्ध कर देने वाला है। उनके परिवार और अनगिनत प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं। ऊँ शांति।

Shri Ajit Pawar Ji was a leader of the people, having a strong grassroots level connect. He was widely respected as a hardworking personality at the forefront of serving the people of Maharashtra. His understanding of administrative matters and passion for empowering the poor and… pic.twitter.com/mdgwwGzw4R

- Narendra Modi (@narendramodi) January 28, 2026

"श्री अजिता जी हे जनतेशी घट्ट रिश्ते असलेले, तळगाळाशी मजबूत नाळ असलेले लोकनेते होते हैं। महाराष्ट्रातिल जनतेच्या सेवेत हमेशा अभागी रहनारे एक मेहनती व्यक्तिमत्त्व म्हानून त्यंना व्यापक आदर होता है। दैत्ये बाबिंची त्यांना सीखोल जान होती है। गरीब और प्रमुख रचनाकारिता त्यांची तळमळ विशेष उल्लेखनीय है। तञ्चे अकाली निधन अत्यंत धक्कादायक व दु:खद आहे। तञ्चया कुतुम्बियानप्रति और विशाल इच्छाप्रति मनः शोकसंवेदना।''

श्री अजित पवार जी हे जनतेशी घट्ट नाते असलेले, तळागाळाशी मजबूत नाळ असलेले लोकनेते होते. महाराष्ट्रातील जनतेच्या सेवेत सदैव अग्रभागी राहणारे एक मेहनती व्यक्तिमत्त्व म्हणून त्यांना व्यापक आदर होता. प्रशासकीय बाबींची त्यांना सखोल जाण होती. गरीब आणि वंचितांच्या सक्षमीकरणासाठीची… pic.twitter.com/Rn1E8OXQRm

- Narendra Modi (@narendramodi) January 28, 2026

***

पीके/केसी/एसएस


(रिलीज़ आईडी: 2219505) आगंतुक पटल : 4
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Assamese , Gujarati , Telugu , Kannada , Malayalam
Prime Minister’s Office of India published this content on January 28, 2026, and is solely responsible for the information contained herein. Distributed via Public Technologies (PUBT), unedited and unaltered, on January 28, 2026 at 07:24 UTC. If you believe the information included in the content is inaccurate or outdated and requires editing or removal, please contact us at [email protected]