01/21/2026 | Press release | Distributed by Public on 01/21/2026 00:08
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मेघालय के राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि मेघालय के लोगों ने राष्ट्र के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि राज्य की सांस्कृतिक जीवंतता और प्राकृतिक सौंदर्य की देशभर में व्यापक सराहना की जाती है।
प्रधानमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि मेघालय भविष्य में विकास की नई ऊँचाइयों को छूता रहेगा।
प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया;
"मैं मेघालय के लोगों को उनके राज्य स्थापना दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएँ देता हूँ। मेघालय के लोगों ने हमारे राष्ट्र के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। राज्य की सांस्कृतिक जीवंतता और प्राकृतिक सौंदर्य की व्यापक रूप से सराहना की जाती है। मेघालय भविष्य में विकास की नई ऊँचाइयों को छूता रहे।"
I convey my heartfelt greetings to the people of Meghalaya on their Statehood Day. The people of Meghalaya have made strong contributions to the development of our nation. The state's cultural vibrancy and scenic beauty are widely admired. May Meghalaya keep scaling new heights…
- Narendra Modi (@narendramodi) January 21, 2026******
पीके/केसी/पीके