12/05/2025 | Press release | Distributed by Public on 12/05/2025 05:33
पुनर्गठित वितरण क्षेत्र योजना (आरडीएसएस) के तहत विद्युत वितरण क्षेत्र में कृत्रिम बुद्धिमत्ता और मशीन लर्निंग (एमएल) प्रौद्योगियों का उपयोग पर केंद्रित दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन 6-7 दिसंबर को नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में आयोजित किया जाएगा।
विद्युत मंत्रालय द्वारा आयोजित इस सम्मेलन का विषय "स्मार्ट, कुशल और सतत विद्युत वितरण के लिए एआई/एमएल का उपयोग" है। इसमें स्मार्ट मीटर डेटा एनालिटिक्स, एकीकृत आईटी/ओटी प्रणालियों और स्मार्ट होम ऑटोमेशन समाधानों के अत्याधुनिक उपयोग के मामलों का प्रदर्शन किया जाएगा,जो नवाचार को बढावा देते हैं, परिचालन दक्षता में सुधार करते हैं और देश भर की वितरण कंपनियों (डिस्कॉम) में उपभोक्ता संतुष्टि को बढ़ाते हैं।
सम्मेलन के दौरान एआई/एमएल-संचालित डेटा एनालिटिक्स और स्मार्ट मीटर प्रौद्योगिकी सहित अन्य एकीकृत आईटी/ओटी प्रणालियों का उपयोग करने वाले व्यावहारिक उदाहरण प्रदर्शित किए जाएंगे। दो दिवसीय यह कार्यक्रम ब्लॉकचेन, इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) और स्मार्ट होम ऑटोमेशन जैसी उन्नत प्रौद्योगियों को अपनाने को प्रोत्साहित करेगा,जिससे विद्युत वितरण प्रबंधन को सुदृढ़ बनाने,और सर्वोत्तम प्रथाओं के प्रसार में सुगमता आएगी, साथ ही परिचालन दक्षता, ग्रिड विश्वसनीयता और सततता लक्ष्यों को प्राप्त किया जा सकेगा।
सम्मेलन में टेक समाधान प्रस्तुत करने के लिए कुल 195 आवेदन प्राप्त हुए और इनमें से 51 को चुना गया है। प्रस्तुति देने वालों में डिस्कॉम, उन्नत मीटरिंग अवसंरचना सेवा प्रदाता (एएमआईएसपी), प्रौद्योगिकी समाधान प्रदाता (टीएसपी) और गृह स्वचालन समाधान प्रदाता (एचएएसपी) शामिल होंगे। ये समाधान मांग पूर्वानुमान, राजस्व सुरक्षा, लागत अनुकूलन, डिजिटल प्रणाली एकीकरण आदि के लिए एआई/एमएल के वास्तविक कार्यान्वयन को उजागर करेंगे।
सम्मेलन के दौरान प्रस्तुत टेक समाधानों का मूल्यांकन विद्युत और टेक क्षेत्र के विशेषज्ञों वाली जूरी द्वारा किया जाएगा और सर्वश्रेष्ठ समाधानों को विद्युत मंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा 7 दिसंबर 2025 को पुरस्कृत किया जाएगा। सम्मेलन में विद्युत मंत्रालय के सचिव श्री प्रदीप अग्रवाल, डिस्कॉम, एएमआईएसपी, टीएसपी, एचएएसपी के प्रतिनिधि, नीति निर्माता, शिक्षाविद और विद्युत मंत्रालय के अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
****
पीके/केसी/आईएम/एम