01/01/2026 | Press release | Distributed by Public on 01/01/2026 05:59
एयर मार्शल सीथेपल्ली श्रीनिवास ने 1 जनवरी 2026 को भारतीय वायु सेना के प्रशिक्षण कमान के एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ (एओसी-इन-सी) के रूप में पदभार ग्रहण किया। अपने नए पदभार ग्रहण करने के बाद, एयर मार्शल ने प्रशिक्षण कमान युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
एयर मार्शल श्रीनिवास, राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के पूर्व छात्र, 13 जून 1987 को भारतीय वायु सेना की लड़ाकू विमान शाखा में कमीशन प्राप्त हुए थे। वे श्रेणी ए के योग्य फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर हैं और उनके पास मिग-21, इस्क्रा, किरण, पीसी-7 एमके II, एचपीटी-32 और माइक्रोलाइट सहित अन्य विमानों पर 4200 घंटे से अधिक का उड़ान अनुभव है। वे चेतक/चीता हेलीकॉप्टर पर द्वितीय पायलट और पेचोरा मिसाइल प्रणाली पर श्रेणीबद्ध संचालन अधिकारी के रूप में भी योग्य हैं।
अपने करियर में उन्होंने कई कमान पदों पर कार्य किया है। वे वायु सेना अकादमी के कमांडेंट, पश्चिमी सीमा पर स्थित एक अग्रिम लड़ाकू विमान अड्डे और एक प्रमुख उड़ान प्रशिक्षण अड्डे के एयर ऑफिसर कमांडिंग (एओसी), पश्चिमी वायु कमान मुख्यालय (जयपुर) के एओसी एडवांस, प्रतिष्ठित फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर्स स्कूल के कमांडिंग ऑफिसर, एयरोस्पेस सेफ्टी इंस्टीट्यूट के कमांडेंट और बेसिक फ्लाइंग ट्रेनिंग स्कूल के कमांडिंग ऑफिसर रह चुके हैं। उनके स्टाफ और अन्य पदों में सहायक वायु सेना प्रमुख (कार्मिक अधिकारी), वायु सेना अकादमी में मुख्य प्रशिक्षक (उड़ान), केंद्रीय वायु कमान मुख्यालय में ऑपरेशंस स्टाफ और वायु युद्ध महाविद्यालय में डायरेक्टिंग स्टाफ शामिल हैं। अपने वर्तमान कार्यभार से पहले, वे दक्षिण पश्चिमी वायु कमान (एसडब्ल्यूएसी) मुख्यालय में वरिष्ठ वायु सेना अधिकारी थे।
एयर मार्शल ने नेशनल डिफेंस कॉलेज, कॉलेज ऑफ डिफेंस मैनेजमेंट और डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज से स्नातक की उपाधि प्राप्त की है। उनकी शैक्षणिक योग्यताओं में रक्षा एवं सामरिक अध्ययन में मास्टर ऑफ फिलॉसफी, प्रबंधन अध्ययन में मास्टर ऑफ मैनेजमेंट और रक्षा एवं सामरिक अध्ययन में मास्टर ऑफ साइंस शामिल हैं।
उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए, उन्हें राष्ट्रपति द्वारा वर्ष 2017 में विशिष्ट सेवा पदक और वर्ष 2024 में अति विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया।
****
पीके/केसी/एचएन/एनजे