Ministry of Heavy Industries of the Republic of India

12/15/2025 | Press release | Distributed by Public on 12/15/2025 08:10

एसओएआर पहल का प्रभाव

कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय

एसओएआर पहल का प्रभाव

प्रविष्टि तिथि: 15 DEC 2025 4:45PM by PIB Delhi

एआई तत्परता के लिए कौशल विकास(एसओएआर) कार्यक्रम एक संरचित कौशल विकास पहल है। इसे शिक्षार्थियों के बीच व्यक्तिगत, पेशेवर और कार्यस्थल की तैयारी के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह क्यूरेटेड मॉड्यूल, निर्देशित शिक्षण और व्यावहारिक जुड़ाव के माध्यम से संचार, महत्वपूर्ण सोच, डिजिटल साक्षरता और व्यवहार कौशल जैसी आवश्यक दक्षताओं को मजबूत करता है। यह कार्यक्रम प्रतिभागियों को प्रौद्योगिकी-संचालित कार्य वातावरण में प्रभावी ढंग से प्रदर्शन करने के लिए आवश्यक आत्मविश्वास और क्षमताओं से लैस करता है और विभिन्न करियर मार्गों में उनकी प्रगति का समर्थन करता है। एसओएआर पहल के अंर्तगत एआई जागरूकता, मूलभूत तत्परता और शिक्षक क्षमता का निर्माण करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और नैसकॉम जैसे प्रमुख उद्योग भागीदारों के सहयोग से कई पाठ्यक्रम शुरू किए गए हैं।

एसओएआर पहल के अंतर्गत छात्रों और शिक्षकों को मूलभूत और अनुप्रयुक्त एआई कौशल से लैस करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और नैसकॉम के साथ साझेदारी में एआई-तत्परता पाठ्यक्रम प्रदान किए जा रहे हैं।

(क) योजना के अंतर्गत अब तक प्रशिक्षित छात्रों और शिक्षकों की कुल संख्या ;

7 दिसंबर 2025 तक एसओएआर पाठ्यक्रमवार विवरण

सामग्री प्रदाता

कोर्स का नाम

नामांकित

प्रमाणित

माइक्रोसॉफ्ट

एसओएआर - एआईका अधिग्रहण करना

6,359

780

एसओएआर - शिक्षकों के लिए एआई

9,926

930

एसओएआर - एस्पायर के लिए एआई

8,084

1310

एसओएआर - जागरूक होने के लिए एआई

28,154

3,567

एचसीएल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड

एसओएआर - एस्पायर के लिए एआई

17,472

997

एसओएआर - एआईका अधिग्रहण करना

8,544

531

एसओएआर - शिक्षक के लिए एआई

7,544

571

एसओएआर - जागरूक होने के लिए एआई

31,564

2,778

नैसकॉम

एसओएआर - एआईका अधिग्रहण करना

3,207

147

एसओएआर - जागरूक होने के लिए एआई

8,196

441

एसओएआर - एस्पायर के लिए एआई

3,195

98

एसओएआर - शिक्षक के लिए एआई

2,241

101

कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय बेहतर दक्षता, बढ़ी हुई फसल उपज और संचालन की कम लागत के लिए कृषि में उन्नत प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने और एसएचजी को उनकी आय बढ़ाने और उन्हें आजीविका सहायता प्रदान करने के लिए ड्रोन सेवा प्रदाताओं के रूप में सशक्त बनाने के उद्देश्य से 'नमो ड्रोन दीदी' योजना लागू करता है।

इसके अलावा यह मंत्रालय प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 (पीएमकेवीवाई 4.0) के अंतर्गत ड्रोन से संबंधित नौकरी में प्रशिक्षण भी देता है। ड्रोन संचालन में प्रशिक्षित महिलाओं की संख्या सहित पीएमकेवीवाई 4.0 के अंतर्गत ड्रोन से संबंधित नौकरी में हुई प्रगति इस प्रकार है:

नौकरी भूमिका का नाम

प्रशिक्षित/उन्मुख उम्मीदवारों की संख्या

कुल

महिला

पुरुष

ड्रोन निर्माण और असेंबली तकनीशियन

2,576

5,532

8,108

ड्रोन ऑपरेटर - मल्टी रोटर

18

169

187

ड्रोन सेवा तकनीशियन

7,229

7,337

14,566

किसान ड्रोन ऑपरेटर

1,185

1,724

2,909

सरकार स्किल इंडिया मिशन के अंतर्गत एआई और ड्रोन से संबंधित कौशल पहलों की समय-समय पर समीक्षा करती है। नामांकन, प्रमाणन, प्लेसमेंट, स्व-रोजगार परिणामों और नियोक्ता की प्रतिक्रिया का आकलन करती है ताकि रोजगार और भविष्य के कौशल को मजबूत करने में उनकी प्रभावशीलता का आकलन किया जा सके। ये समीक्षाएं निरंतर पाठ्यक्रम अद्यतन, उद्योग सहयोग और कार्यान्वयन के तौर-तरीकों में सुधार का समर्थन करती हैं। यह सुनिश्चित करती हैं कि एसओएआर और ड्रोन से संबंधित कार्यक्रम उभरती प्रौद्योगिकी प्रवृत्तियों और श्रम-बाजार आवश्यकताओं के साथ संरेखित रहें। व्यापक कौशल विकास योजनाओं की प्रभावशीलता का मूल्यांकन एमआईएस-आधारित निगरानी, तीसरे पक्ष के आकलन और लाभार्थी प्रतिक्रिया के माध्यम से भी किया जाता है। पीएमकेवीवाई 2.0 के प्रभाव मूल्यांकन ने अल्पकालिक प्रशिक्षण उम्मीदवारों के लिए रोजगार में औसत दर्जे की वृद्धि की सूचना दी है - जिसमें नौ प्रतिशत की वृद्धि - उच्च मासिक आय और प्रशिक्षण गुणवत्ता के साथ मजबूत संतुष्टि शामिल है। पूर्व शिक्षा की मान्यता के अंतर्गत 78% लाभार्थियों ने अपने प्रमाणित व्यापार में काम करना जारी रखा और आय में औसतन 25% की वृद्धि दर्ज की। ये निष्कर्ष कौशल विकास कार्यक्रमों के डिजाइन और वितरण में हो रहे सुधार का मार्गदर्शन करते हैं।

यह जानकारी कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय (एमएसडीई) के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री जयंत चौधरी ने आज लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी।

***

पीके/ केसी/ एसके


(रिलीज़ आईडी: 2204299) आगंतुक पटल : 8
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu
Ministry of Heavy Industries of the Republic of India published this content on December 15, 2025, and is solely responsible for the information contained herein. Distributed via Public Technologies (PUBT), unedited and unaltered, on December 15, 2025 at 14:10 UTC. If you believe the information included in the content is inaccurate or outdated and requires editing or removal, please contact us at [email protected]