Ministry of Heavy Industries of the Republic of India

12/17/2025 | Press release | Distributed by Public on 12/17/2025 06:43

साइबर सुरक्षा और वित्तीय धोखाधड़ी से मुकाबला

गृह मंत्रालय

साइबर सुरक्षा और वित्तीय धोखाधड़ी से मुकाबला

प्रविष्टि तिथि: 17 DEC 2025 3:34PM by PIB Delhi

गृह मंत्रालय (एमएचए) ने देश में साइबर अपराध की रोकथाम, पता लगाने, जांच और अभियोजन के लिए एक ढांचा और प्रणाली विकसित करने हेतु वर्ष 2018 में भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (आई4सी) की स्थापना की। कम समय में हीआई4सी ने साइबर अपराधों से निपटने और कानून प्रवर्तन एजेंसियों के बीच प्रभावी समन्वय विकसित करने की राष्ट्र की सामूहिक क्षमता को बढ़ाने की दिशा में काम किया है। अब, 1 जुलाई, 2024 से आई4सी को गृह मंत्रालय के एक संबद्ध कार्यालय के रूप में स्थापित किया गया है।आई4सी नागरिकों के लिए साइबर अपराध से संबंधित सभी मुद्दों से निपटने पर ध्यान केंद्रित करता है, जिसमें विभिन्न कानून प्रवर्तन एजेंसियों और हितधारकों के बीच समन्वय में सुधार, क्षमता निर्माण, जागरूकता आदि शामिल हैं।

साइबर अपराध जांच में सहयोग और क्षमता निर्माण को मजबूत करने के लिए 17 जनवरी 2025 को आई4सी, गृह मंत्रालय और अमेरिका के गृह सुरक्षा विभाग के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। समन्वय प्लेटफॉर्म को प्रबंधन सूचना प्रणाली (एमआईएस) प्लेटफॉर्म, डेटा भंडार और कानून प्रवर्तन एजेंसियों के लिए साइबर अपराध डेटा साझाकरण और विश्लेषण हेतु समन्वय प्लेटफॉर्म के रूप में कार्य करने के लिए शुरू किया गया है। यह विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में साइबर अपराध शिकायतों में शामिल अपराधों और अपराधियों के बीच विश्लेषण-आधारित अंतरराज्यीय संबंध स्थापित करता है।

मॉड्यूल 'प्रतिबिंब' अपराधियों और अपराध अवसंरचना के स्थानों को मानचित्र पर प्रदर्शित करता है, जिससे संबंधित अधिकारियों को जानकारी मिलती है। यह मॉड्यूल कानून प्रवर्तन एजेंसियों को आई4सी और अन्य लघु एवं मध्यम उद्यमों से तकनीकी-कानूनी सहायता प्राप्तकरने में भी सुविधा प्रदान करता है। इसके परिणामस्वरूप 16,840 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है और 1,05,129 साइबर जांच सहायता अनुरोध प्राप्त हुए हैं।

आई4सी के तहत वित्तीय धोखाधड़ी की तत्काल रिपोर्टिंग करने और धोखेबाजों द्वारा धन की हेराफेरी को रोकने के लिए, 'नागरिक वित्तीय साइबर धोखाधड़ी रिपोर्टिंग और प्रबंधन प्रणाली' (सीएफसीएफआरएमएस) को वर्ष 2021 में शुरू किया गया था। 31.10.2025 तक, 23.02 लाख से अधिक शिकायतों में 7,130 करोड़ रुपये से अधिक की वित्तीय राशि बचाई जा चुकी है। ऑनलाइन साइबर शिकायतें दर्ज करने में सहायता के लिए एक टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर '1930' शुरू किया गया है। आई4सी में एक अत्याधुनिक साइबर धोखाधड़ी निवारण केंद्र (सीएफएमसी) स्थापित किया गया है, जहां प्रमुख बैंकों, वित्तीय मध्यस्थों, भुगतान एग्रीगेटरों, दूरसंचार सेवा प्रदाताओं, आईटी मध्यस्थों और राज्योंऔर केंद्र शासित प्रदेशों की कानून प्रवर्तन एजेंसियों के प्रतिनिधि साइबर अपराध से निपटने के लिए तत्काल कार्रवाई और निर्बाध सहयोग हेतु मिलकर काम कर रहे हैं। पुलिस अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, 31.10.2025 तक भारत सरकार द्वारा 11.14 लाख से अधिक सिम कार्ड और 2.96 लाख आईएमईआई नंबर ब्लॉक किए जा चुके हैं।

भारत के संविधान की सातवीं अनुसूची के अनुसार, 'पुलिस' और 'सार्वजनिक व्यवस्था' राज्य के विषय हैं। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की यह प्राथमिक जिम्मेदारी है कि वे अपने कानून प्रवर्तन एजेंसियों (एलई) के माध्यम से साइबर अपराध सहित अपराधों की रोकथाम, पता लगाने, जांच, अभियोजन और सजा सुनिश्चित करें। केंद्र सरकार, एलईए की क्षमता निर्माण हेतु विभिन्न योजनाओं के तहत सलाह और वित्तीय सहायता प्रदान करके राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की पहलों का समर्थन करतीहै।

गृह मंत्रालय ने 'महिलाओं और बच्चों के खिलाफ साइबर अपराध रोकथाम (सीसीपीडब्ल्यूसी)' योजना के तहत राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को क्षमता निर्माण हेतु 132.93 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता जारी की है। इस सहायता राशि में साइबर फोरेंसिक-सह-प्रशिक्षण प्रयोगशालाओं की स्थापना, कनिष्ठ साइबर सलाहकारों की नियुक्ति और कानून प्रवर्तन एजेंसियों के कर्मियों, लोक अभियोजकों और न्यायिक अधिकारियों के प्रशिक्षण जैसे कार्य शामिल हैं। 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में साइबर फोरेंसिक-सह-प्रशिक्षण प्रयोगशालाएं स्थापित की जा चुकी हैं और 24,600 से अधिक कानून प्रवर्तन एजेंसी कर्मियों, न्यायिक अधिकारियों और अभियोजकों को साइबर अपराध जागरूकता, जांच, फोरेंसिक आदि का प्रशिक्षण प्रदान किया गया है।

गृह राज्य मंत्री श्री बंदी संजय कुमार ने राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।

***

पीके/ केसी/ जेएस


(रिलीज़ आईडी: 2205422) आगंतुक पटल : 9
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English
Ministry of Heavy Industries of the Republic of India published this content on December 17, 2025, and is solely responsible for the information contained herein. Distributed via Public Technologies (PUBT), unedited and unaltered, on December 17, 2025 at 12:43 UTC. If you believe the information included in the content is inaccurate or outdated and requires editing or removal, please contact us at [email protected]