Prime Minister’s Office of India

09/14/2025 | Press release | Distributed by Public on 09/14/2025 07:04

PM’s address during the launch of various development projects in Darrang, Assam

PM's address during the launch of various development projects in Darrang, Assam

14 Sep, 2025
[Link]

PM's address during the launch of various development projects in Darrang, Assam

[Link]

भारत माता की जय, भारत माता की जय, भारत माता की जय। असम के लोकप्रिय मुख्यमंत्री हिमंत बिश्व शर्मा जी, केंद्रीय मंत्रिमंडल के मेरे सहयोगी श्री सर्वानंद सोनोवाल जी, असम सरकार के सभी मंत्रिगण, सांसद और विधायकगण, अन्य जनप्रतिनिधि और लगातार बारिश के बाजवूद भी इतनी बड़ी तादाद में आप सब आशीर्वाद देने आए, ऐसे मेरे प्यारे भाइयों- बहनों, नॉमोश्कार।

अहोमर बिकाश जात्रार एइ ऐतिहाशिक दिनटुत दरंगबासीर लॉगते, हमॉग्र ऑहोमबासीक मय आन्तोरिक उलोग आरु ओभिनोन्दोन जोनाइशु।

साथियों,

ऑपरेशन सिंदूर के बाद कल मेरा पहली बार असम आना हुआ है। मां कामाख्या के आशीर्वाद से ऑपरेशन सिंदूर को जबरदस्त सफलता मिली। इसलिए आज मां कामाख्या की इस धरती पर आकर एक अलग ही पुण्य अनुभव हो रहा है, और ये भी सोने में सुहागा है कि इस क्षेत्र में आज जन्माष्टमी मनाई जा रही है, तो आप सबके बीच जन्माष्टमी के इस पावन पर्व पर आप सबको भी बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं, और लालकिले से मैंने कहा था, चक्रधारी मोहये मंगलदोई तो वो स्थान है, जहां संस्कृति की त्रिवेणी इतिहास के गौरव और भविष्य की आशा सबका संगम एक साथ होता है। ये क्षेत्र असम की पहचान का भी केंद्र बिन्दु है। प्रेरणान को याद किया था, श्रीकृष्ण को याद किया था, और मैंने भविष्य की सुरक्षा नीति में एक सुदर्शन चक्र की कल्पना को लोगों के सामने रखा है।

साथियों,

हमारा और पराक्रम से भरी इस भूमि पर आप सभी जनता जनार्दन के दर्शन करने का सौभाग्य पाकर मैं धन्य हूं।

भाइयों-बहनों,

कुछ दिन पहले ही हमनें भारत रत्न शुधा कॉन्ठो भूपेंद्र हजारी जी का जन्म दिवस मनाया है। कल उनके सम्मान में हुए एक बहुत बड़े कार्यक्रम का हिस्सा बनने का अवसर मुझे मिला। असम की ऐसी महान संतानों ने, हमारे पूर्वजों ने जो सपना देखा था, आज बीजेपी की डबल इंजन सरकार उसको पूरी ईमानदारी से पूरा करने में जुटी है।

भाइयों-बहनों,

कल जब मैं भूपेन दा जी के जन्मदिवस शताब्दी के कार्यक्रम में था, तो रात को मुझे मुख्यमंत्री जी ने एक बात बताई और आज सुबह मुझे वो वीडियो भी दिखाया। ये देखकर के मुझे बहुत गहरी चोट पहुंची। कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष का बयान उन्होंने मुझे दिखाया। जिस दिन भारत सरकार ने इस देश के महान सपूत, असम के गौरव भूपेन दा हजारिका जी को भारत रत्न दिया, उस दिन कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष ने बयान दिया था, उस समय मेरे ध्यान में नहीं आया था, आज मुझे वो दिखाया गया, कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष ने कहा था, ये मोदी नाचने गाने वालों को भारत रत्न दे रहा है।

साथियों,

1962 में चाईना के साथ जो जंग हुई, उसके बाद पंडित नेहरू ने जो कहा था, वो घाव नॉर्थ ईस्ट के लोगों के वो घाव आज भी नहीं भरे हैं, और उस घाव पर कांग्रेस की वर्तमान पीढ़ी भी नमक छिड़कने का काम कर रही है। मैं आमतौर पर मुझे कितनी ही गालियां दें, मैं तो भगवान शिव का भक्त हूं, सारा जहर निगल देता हूं। लेकिन बेशर्मी के साथ जब किसी और का अपमान होता है, तो मुझसे रहा नहीं जाता है। आप मुझे बताइए भूपेन दा को भारत रत्न देने का मेरा निर्णय सही है कि नहीं है? पूरी ताकत से बताइए सही है कि नहीं है? भूपेन दा को भारत रत्न दिया, उसका कांग्रेस ने माखौल उड़ाया, वो गलत किया कि नहीं किया? असम के बेटे का, भारत के सपूत का कांग्रेस ऐसे अपमान करती है, बहुत दर्द होता है।

साथियों,

मैं जानता हूं, इनकी पूरी इकोसिस्टम आज टूट पड़ेगी मुझ पर, कि मोदी फिर से रोना रोने लगा। मेरे लिए तो जनता जनार्दन ही मेरा भगवान है, और मेरे भगवान के पास जाकर के, मेरे आत्मा की आवाज वहां नहीं निकलेगी तो कहां निकलेगी? यही मेरे मालिक हैं, यही मेरे पूज्यनीय हैं, यही मेरा रिमोट कंट्रोल हैं, मेरा और कोई रिमोट कंट्रोल नहीं है, 140 करोड़ देशवासी मेरा रिमोट कंट्रोल हैं। और इनका तो अहंकर इतना है कि नामदार जब कामदार की पिटाई करते हैं और दर्द के कारण अगर कामदार के मुंह से दर्द की आवाज निकल जाए, तो उस पर ज्यादा जुल्म करते हैं, कि तुम्हें रोने का भी अधिकार नहीं है, तुम नामदार के सामने कामदार होकर के कैसे रो सकते हो? ऐसा अहंकार सार्वजनिक जीवन में शोभा नहीं देता है। असम के लोगों ने, देश के लोगों ने, संगीत प्रेमी लोगों ने, कला प्रेमी लोगों ने, भारत की आत्मा के लिए जी जान लगाने वाले लोगों ने कांग्रेस से जवाब मांगना चाहिए कि आपने भूपेद दा का अपमान क्यों किया?

भाइयों-बहनों,

असम की इस सांस्कृतिक विरासत का सम्मान-संरक्षण और असम का तेज़ विकास, ये डबल इंजन सरकार की प्राथमिकता रही है। जरा एसपीजी के लोग कोई भाई वो चित्र बनाकर लाए हैं, वो शायद देना चाहते हैं, जो चित्र बनाकर लाए हैं, उनसे मेरी प्रार्थना है कि आप पीछे अपना नाम पता लिख लीजिए, मैं जरूर आपको चिट्ठी लिखूंगा, बहुत सुंदर तस्वीर आपने मेरी मां की भी तस्वीर बनाई है। असम का ये प्यार मैं कभी भूल नहीं सकता हूं। वो एक नौजवान कब से एक गमौछा लेकर के खड़ा है, वो भी ले लीजिए, मेरे लिए तो ये जन्माष्टमी का प्रसाद है। असम की कोई गरीब मां ने ये गमौछा बनाया होगा। बहुत-बहुत धन्यवाद भइया, आपके इस प्रसाद के लिए मैं आपका बहुत आभारी हूं, मुझे मिल जाएगा, दे दीजिए भइया, मिल जाएगा, मैं बहुत आभारी हूं आपका। एक और भी है ले लीजिए शायद वो हेमंता को देना चाहता है, हेमंता को देना चाहता है। ठीक है जहां जाना है, सही जगह पर जाएगा, बहुत आपका प्यार के लिए धन्यवाद नौजवान। देखिए काफी बच्चे कुछ चित्र बनाकर लाए हैं, जरा ले लो भई, इतना प्यार बरसा रहे हैं लोग। ये छोटे-छोटे बालक, ऐसा सौभाग्य कहां मिलता है भई। थैंक यू दोस्त, थैंक यू भइया, आप दोनों भाई हैं क्या, नहीं, वाह तो दोनों काली टी-शर्ट पहनकर आए हैं। लेकिन बहुत-बहुत धन्यवाद दोस्तों।

साथियों,

सरकार और असम वासियों के साझा प्रयासों से आज असम देश और दुनिया में धूम मचा रहा है। देखिये भई ये बेटी कुछ लेकर के आई है, ले लीजिए, बेटी को तो बिल्कुल निराश नहीं कर सकते हैं, थैंक यू बेटा, बेटा आपने नाम लिखा है पीछे, अगर आपने नाम लिखा है तो मैं चिट्ठी लिखूंगा, अपना नाम पता लिख दो बेटा।

साथियों,

आज भारत, दुनिया का सबसे तेज़ी से ग्रो करने वाला देश है, वहीं असम भी देश के सबसे तेज़ी से ग्रो करने वाले राज्यों में एक बन गया है। एक समय था जब असम विकास में पिछड़ा हुआ था, देश के साथ कदमताल नहीं कर पा रहा था, लेकिन आज असम करीब-करीब 13 परसेंट की ग्रोथ रेट से आगे बढ़ रहा है। बेटा बहुत-बहुत धन्यवाद।

साथियों,

13 परसेंट ग्रोथ, 13 प्रतिशत ग्रोथ, ये बहुत बड़ी अचीवमेंट है, ये आपकी अचीवमेंट है, हो जाये ताली आज आपके नाम पर। हमारे नाम पर तो आप बहुत तालियां बजाते हैं, मैं आज आपके पसीने पर ताली बजाना चाहता हूं। ये सफलता असम वासियों के परिश्रम और बीजेपी की डबल इंजन सरकार के साझा प्रयासों का परिणाम है। मुझे खुशी है कि असम की जनता इस पार्टनरशिप को लगातार मजबूत कर रही है। इसलिए तो हर चुनाव में हेमंत जी और उनकी टीम को बार-बार भारी समर्थन मिल रहा है। हाल में हुए पंचायत चुनावों में भी असम ने हम सभी को ऐतिहासिक विजय दिलाई है, अपना आशीर्वाद दिया है।

साथियों,

भाजपा सरकार, असम को भारत के विकास का ग्रोथ इंजन बनाने के लक्ष्य के साथ काम कर रही है। आज का ये कार्यक्रम भी हमारे इसी संकल्प का हिस्सा है। अभी कुछ देर पहले, इस मंच से करीब साढ़े 6 हजार करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का शिलान्यास हुआ है। हमारी डबल इंजन सरकार, असम को टॉप के कनेक्टेड स्टेट, और टॉप के हेल्थकेयर हब के रूप में विकसित कर रही है। ये प्रोजेक्ट्स, इसी संकल्प को और सशक्त करेंगे। आप सभी को दरांग मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के लिए, हाईवे के लिए, रिंग रोड के लिए बहुत-बहुत बधाई।

साथियों,

पूरा देश आज विकसित भारत के निर्माण के लिए एकजुट होकर आगे बढ़ रहा है। खासतौर पर हमारे जो नौजवान साथी हैं, उनके लिए विकसित भारत सपना भी है और संकल्प भी है। और इस संकल्प की सिद्धि में, हमारे नॉर्थ ईस्ट की बहुत बड़ी भूमिका है। ये मैं सिर्फ इसलिए नहीं कह रहा हूं कि मुझे आप लोगों के प्रति बहुत प्यार है, बहुत सम्मान है, नॉर्थ ईस्ट के प्रति मेरा लगाव है, सिर्फ इसलिए नहीं कह रहा हूं, मैं इसलिए कह रहा हूं, इसके पीछे ठोस कारण हैं। आज़ादी के बाद, बड़े शहर, बड़ी इकॉनॉमी, बड़े-बड़े कारखाने, पश्चिम और दक्षिण भारत में ही विकसित हुए। इस दौरान पूर्वी भारत का बहुत बड़ा इलाका, बहुत बड़ी आबादी विकास की दौड़ में पीछे रह गई। अब भाजपा सरकार, इस स्थिति को बदल रही है। 21वीं सदी के 25 साल बीत चुके हैं। जिस 21वीं सदी के हम गीत गाते रहे हैं ना, कांग्रेस के जमाने से सुन रहे थे, 21वीं सदी आ रही है, 21वीं सदी आ रही है, आकर के भी एक चौथाई समय तो पूरा हो गया। अब 21वीं सदी का ये अगला हिस्सा ईस्ट का है, नॉर्थ ईस्ट का है। अब आपका टाइम आया है, असम का, नॉर्थ ईस्ट का समय आया है, आपका समय आया है। मेरे नौजवानों अब समय आपकी मुट्ठी में है। भई एक और बच्चा कुछ लेकर के आ गया, ले लीजिए भाई, अब ये लोग भी मेरी मुसीबत जान लेते हैं। मां का चित्र लेकर आते हैं, तो मन करता है बस ले लूं। दे दो बेटे ये मेरे साथ ही हैं, पीछे अपना नमा पता लिख देना, मैं कलेक्ट कर लूंगा, आपको चिट्ठी लिखूंगा। जरा ये ले लेकर के दे दीजिए भई एसपीजी वालों को।

साथियों,

किसी भी क्षेत्र के तेज विकास के लिए तेज कनेक्टिविटी बहुत जरूरी है। इसलिए हमारी सरकार का बहुत अधिक फोकस नॉर्थ ईस्ट में कनेक्टिविटी पर रहा है। रोड, रेल, एयर, जैसी फिज़िकल कनेक्टिविटी, 5G इंटरनेट, ब्रॉडबैंड, जैसी डिजिटल कनेक्टिविटी, इससे आप लोगों को सुविधा मिली, जीवन आसान हुआ, बिजनेस करना आसान हुआ। इस कनेक्टिविटी से आप लोगों के लिए घूमना-फिरना आसान हुआ, टूरिज्म का विस्तार हुआ, और इसने यहां के हमारे नौजवानों के लिए नौकरी के, रोजगार के नए अवसर भी बनाए।

साथियों,

कनेक्टिविटी के इस महाअभियान का असम को भी बहुत लाभ मिला है। मैं आपको एक उदाहरण देता हूं। आज़ादी के छह दशक तक दिल्ली में कांग्रेस की सरकार रही, असम में दशकों तक कांग्रेस रही, लेकिन कांग्रेस ने 60-65 सालों में ब्रह्मपुत्र पर सिर्फ तीन पुल बनाए, 60-65 साल में तीन। फिर आपने हमें सेवा करने का मौका दिया, और एक दशक में हमारी सरकार ने छह बड़े ब्रिज बना दिए, छह बड़े ब्रिज। अब मुझे बताइए, इतना काम करेंगे तो आप खुश होंगे कि नहीं होंगे? आपके आशीर्वाद मिलेंगे कि नहीं मिलेंगे? आपका प्यार मिलेगा कि नहीं मिलेगा? आप खुश है ना? मैं और भी काम करना चाहता हूं, बस आशीर्वाद देते रहिए। आज भी कुरुवा-नारेंगी ब्रिज का शिलान्यास हुआ है। इस ब्रिज से गुवाहाटी और दरांग के बीच की दूरी कुछ ही मिनट की हो जाएगी। इससे आम लोगों के समय और पैसे की बचत होगी, ट्रांसपोर्टेशन सस्ता होगा, टाइम कम लगेगा, ट्रैफिक की परेशानियां कम होंगी, और इसके कारण कीमतें भी कम होती हैं।

साथियों,

नई रिंग रोड से आपको बहुत फायदा होगा। जब ये बन जाएगी तो ऊपरी असम की तरफ जाने वाली गाड़ियों को शहर में आने की ज़रूरत ही नहीं पड़ेगी। ये रिंग रोड, 5 नेशनल हाईवेज, 2 स्टेट हाईवेज, एक एयरपोर्ट, तीन रेलवे स्टेशन और एक इनलैंड वाटर टर्मिनल को आपस में जोड़ने का काम करेगा। यानी असम में पहली बार सीमलेस मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी का पूरा नेटवर्क बनेगा। ये है- डबल इंजन की बीजेपी सरकार का विकास का मॉडल।

साथियों,

हम आज की ही नहीं, बल्कि अगले 25-50 साल की ज़रूरतों के मुताबिक देश को तैयार कर रहे हैं, क्योंकि 2047 जब आजादी के 100 साल होंगे ना, विकसित भारत बना के रहना है दोस्तों। आपके लिए बनाना है, आपके बच्चों के लिए बनाना है, नौजवानों के उज्ज्वल भविष्य के लिए बनाना है। इसी कड़ी में मैंने लाल किले से घोषणा की थी कि अब GST में नेक्स्ट जेनरेशन रिफॉर्म होगा। आज मैं इस रिफॉर्म की खुशखबरी के साथ आपके बीच आया हूं। आज से ठीक 9 दिन के बाद, नवरात्रि का पहला दिन होगा, GST की दरें बहुत कम हो जाएंगी। और इससे असम के, देश के हर परिवार को फायदा होगा, रोजमर्रा की बहुत सारी चीज़ें और सस्ती हो जाएंगी। हमने सीमेंट पर टैक्स कम किया है, इसके लिए जिसको घर बनाना है, उसका खर्च कम होगा, कैंसर जैसी अनेक गंभीर बीमारियों की अनेक महंगी दवाएं सस्ती हो जाएंगी, बीमा कराना सस्ता हो जाएगा, और जिस नौजवानों को मोटरसाइकिल लेनी है, नई कार खरीदनी है, वो भी सस्ती हो जाएगी। आजकल आप देखते होंगे, मोटर कंपनियों में ऐसी होड़ मची है, ऐसी होड़ मची है, एडवर्टाइजमेंट दे रहे हैं 60 हजार कम, 80 हजार कम, 1 लाख रुपया कम, लगातार इससे जुड़े विज्ञापन दे रहे हैं। यानी माताएं-बहनें हों, नौजवान हों, किसान हों, दुकानदार हों, सबका फायदा होने वाला है। ये फैसला, आपके त्योहारों की चमक और बढ़ाने वाला है।

साथियों,

इन त्योहारों में आपको मेरी एक बात भी ध्यान रखनी है। मैं अपनी बात बताऊं? मैं मेरी बात बताऊं? आप कहो तो बताऊं? बताऊं? सब के सब हाथ ऊपर करके बताइए बताऊं? मेरी बात मानोगे? बैठो बेटा बैठो, थैंक यू बेटा, थैंक यू। उसको तकलीफ मत दीजिए, उसको शारीरिक तकलीफ है। प्लीज उसको परेशान मत कीजिए। ले लेंगे, जरा कैमरामैन वो चिट्ठी ले लो उनसे, चिट्ठी ले लो। कोई नौजवान, बैठो बेटा आप परेशान मत होना, उसको परेशान मत कीजिए, अरे भाई उसको तकलीफ हो रही है। भाई मैंने प्रणाम मेरा प्रणाम भैया, उसको परेशान मत कीजिए प्लीज, उसको मुझे अच्छा नहीं लगता है भैया। प्लीज आप यहां तक आए, शरीर को इतना कष्ट देकर के आए, मैं आपका आभारी हूं।

साथियों,

जरा फिर से हाथ करके बताइए, मैं जो कहूंगा मेरी बात मानोगे? ऐसा नहीं सबका हाथ ऊपर होना चाहिए, उधर भी, उधर भी, मेरी बात मानोगे? पक्का मानोगे? इतना कर लीजिए देश आगे बढ़ जाएगा दोस्तों, मेरे लिए नहीं, मैं आपसे देश के लिए मांग मांग रहा हूं। मैं आपसे आपके बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए मांग रहा हूं। और मैं आपसे यही कहता हूं कि आप मुझे वादा कीजिए, अब जो भी खरीदेंगे वो स्वदेशी होगा। खरीदेंगे? स्वदेशी खरीदेंगे? मेड इन इंडिया खरीदेंगे? और मेरी स्वदेशी की व्याख्या बहुत सिंपल है। कंपनी किसी भी देश से क्यों ना आई हो, नाम किसी भी देश का क्यों ना हो, लेकिन वो हिंदुस्तान में ही बना होना चाहिए। पैसा दुनिया के किसी भी देश ने लगाया हो, लेकिन पसीना मेरे देश के नौजवानों का होना चाहिए। और जो भी मेड इन इंडिया होगा, उसमें मेरे भारत की मिट्टी की महक होनी चाहिए। ऐसा सामान खरीदेंगे ना? खरीदेंगे ना? जरा हाथ ऊपर करके बताइए खरीदेंगे? सब के साथ जोर से बताइए खरीदेंगे? जोर से बताइए खरीदेंगे? किसी को गिफ्ट देना है तो स्वदेशी देंगे? और जो दुकानदार माल बेचता है, मैं उसको कहना चाहता हूं, दुकान पर बोर्ड लगाइए, लगाएंगे? अपने गांव की हर दुकान पर बोर्ड लगाएंगे? उस पर बोर्ड लगाइए गर्व से कहो ये स्वदेशी है। गर्व से कहो ये स्वदेशी है।

देखिए स्वदेशी की ताकत मैं बताता हूं। करीब 50 साल पहले की बात है। मैं कन्याकुमारी में कुछ समय के लिए वहां रहता था। और ये गमोछा था कितने ही सालों से मेरे साथ होता है, मेरी बैग में भी तीन चार होते ही होते हैं। तो ऐसे ही मैं कन्याकुमारी में एक गमोछा ऐसे लगा के घूम रहा था, तो दूर से कुछ लोग दौड़ के आए और मुझे नमस्ते करके पकड़ा। बोले आप असम से हैं? मैंने कहा नहीं मैं तो गुजरात से हूं। नहीं बोले गमोछा देखा ना, इसलिए आपको हमने पकड़ा। ये ताकत होती है मिट्टी की, स्वदेशी की ये ताकत होती है। कोई पहचान नहीं थी। लेकिन, असम के लोगों का उस दिन मुझ पर इतना प्यार उमड़ गया, क्योंकि मेरे गले में गमोछा था दोस्तों। ये ताकत होती है और इसलिए मैं कहता हूं, आप मुझे वादा करिए, हम स्वदेशी खरीदेंगे। वोकल फॉर लोकल, लोकल के लिए वोकल हो, इसके लिए हम सबका प्रयास देश को मजबूत करेगा।

साथियों,

बीते सालों में, एक और सेक्टर में बहुत बड़ा काम देश में हुआ है। ये सेक्टर है, हेल्थकेयर का, आरोग्य का, हमारे यहां अस्पताल होते थे तो बड़े शहरों में, वहां इलाज कराने जाते थे, तो बहुत महंगा पड़ता था। हमने एम्स का, मेडिकल कॉलेजों का नेटवर्क देश के कोने-कोने तक फैला दिया। अब बैठिए भैया मुझे अब आप अपने बोलने दीजिए। अब आप बैठिए आप, आप बैठिए, आप बैठिए, आप बैठिए। अरे उसको परेशान कर रहे हैं आप लोग। भाई कैमरामैन उनसे चिट्ठी ले लेना। मेरे इन दिव्यांग भाइयों को क्यों परेशान करते हैं आप? थैंक यू दोस्त। यहां असम में तो विशेष तौर पर कैंसर के हॉस्पिटल भी बनाए गए। बीते 11 वर्षों के दौरान भारत में मेडिकल कॉलेजों की संख्या दोगुनी हो गई है, यानी आज़ादी के 60-65 सालों में जितने मेडिकल कॉलेज बने, उतने हमने बीते 11 वर्षों में बनाए हैं। बताइए, 60-70 साल में जो काम हुआ है ना, वो हमने 10-11 साल में कर दिया है दोस्तों। यहां असम में भी, 2014 से पहले सिर्फ 6 मेडिकल कॉलेज थे। अब जब दरांग में मेडिकल कॉलेज भी बनकर तैयार हो जाएगा, तो यहां 24 मेडिकल कॉलेज हो जाएंगे। आपको भी पता है, जब मेडिकल कॉलेज बनता है, तो इलाज की बेहतर व्यवस्था बनने के साथ ही, ज्यादा से ज्यादा नौजवानों को डॉक्टर बनने का भी अवसर मिलता है। पहले मेडिकल सीटों की कमी की वजह से बहुत बड़ी संख्या में हमारे युवा डॉक्टर नहीं बन पाते थे। बीते 11 साल में देश में मेडिकल सीटों की संख्या दोगुने से ज्यादा हो गई है। इतना ही नहीं, हमने एक और लक्ष्य रखा है। आने वाले 4-5 सालों में हम मेडिकल की एक लाख नई सीटें जोड़ने जा रहे हैं। एक लाख नई सीटें, एक लाख नौजवानों को डॉक्टर बनाएंगे।

साथियों,

यह हम ऐसे काम करते हैं, अगर इस देश में 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का काम करते हैं, तो 1 लाख नए डॉक्टर बनाने का भी काम करते हैं।

साथियों,

असम देशभक्तों की भूमि है, विदेशी आक्रांताओं से देश की रक्षा हो या फिर आजादी की लड़ाई में बलिदान हो, असम की भूमिका बहुत बड़ी है। पथरुघाट का किसान सत्याग्रह देश भला कैसे भूल सकता है, वो ऐतिहासिक स्थान यहां से ज्यादा दूर नहीं है, आज जब मैं बलिदानियों की ऐसी पावन भूमि पर खड़ा हूं, तो कांग्रेस की एक और करतूत से पर्दा हटाना ज़रूरी है। कांग्रेस अपनी राजनीति के लिए हर ऐसे व्यक्ति, हर ऐसे विचार के साथ खड़ी होती है, जो भारत विरोधी हो। अभी ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भी हमने यही देखा है। जब कांग्रेस सत्ता में थी, तो पूरा देश आतंक से लहूलुहान होता था, कांग्रेस चुपचाप खड़ी रहती थी। आज हमारी सेना ऑपरेशन सिंदूर करती है, पाकिस्तान के कोने-कोने में आतंक के आकाओं को उखाड़ फेंकती है, लेकिन कांग्रेस, देश की सेना के बजाय, पाकिस्तान की सेना के साथ खड़ी हो जाती है, कांग्रेस के लोग हमारी सेना के बजाय, आतंकियों को पालने वालों के एजेंडे को आगे बढ़ाते है, पाकिस्तान का झूठ, कांग्रेस का एजेंडा बन जाता है। इसलिए आपको कांग्रेस से हमेशा सतर्क रहना है।

साथियों,

कांग्रेस के लिए अपने वोटबैंक का हित ही सबसे बड़ा है। कांग्रेस, देशहित की कभी परवाह नहीं करती। आज कांग्रेस, देशविरोधियों की, घुसपैठियों की भी बहुत बड़ी रक्षक बन चुकी है। कांग्रेस जब सत्ता में थी तो घुसपैठ को बढ़ावा देती थी, और आज कांग्रेस चाहती है कि घुसपैठिए हमेशा के लिए भारत में ही बस जाएं और भारत का भविष्य घुसपैठिए तय करें। एक समय में मंगलदोई ने, असम की पहचान बचाने के लिए, अवैध घुसपैठ के खिलाफ बहुत बड़ा आंदोलन देखा है। लेकिन पहले की कांग्रेस सरकार ने आप लोगों को इसकी भी सजा दी है। आपसे इसका बदला लिया है। कांग्रेस ने यहां जम़ीन पर अवैध कब्ज़े होने दिए। हमारे आस्था के स्थानों पर, हमारे किसानों के, आदिवासियों के हक की ज़मीन पर डाका डलवाया गया। बीजेपी-NDA सरकार बनने के बाद अब उन स्थितियों को बदला जा रहा है। यहां के अवैध कब्ज़ों को हटाया जा रहा है। हेमंता जी के नेतृत्व में असम में लाखों बीघा ज़मीन घुसपैठियों से मुक्त की जा चुकी है, दरांग जिले में भी बहुत बड़ी जमीन से कब्जा हटाया गया है, यहां, गोरुखूंटी इलाके में भी कांग्रेस के समय घुसपैठियों का कब्जा था, आज वो जमीन वापस ली जा चुकी है, अब वहां किसानों के लिए गोरुखूंटी कृषि परियोजना चल रही है। वहाँ के नौजवान अब 'कृषि सैनिक' बनकर खेती कर रहे हैं। सरसों, मक्का, उड़द, तिल, कद्दू, सब कुछ वहीँ उग रहा है। यानी जो ज़मीन कभी घुसपैठियों के कब्ज़े में थी, आज वही ज़मीन असम में कृषि विकास का नया केंद्र बन गई है।

साथियों,

भाजपा की सरकार, घुसपैठियों को देश के साधनों-संसाधनों पर कब्जा नहीं करने देगी। भारत के किसानों, भारत के नौजवानों, हमारे आदिवासियों का हक हम किसी को नहीं छीनने देंगे। ये घुसपैठिए हमारी माताओं-बहनों-बेटियों के साथ अत्याचार करते हैं, ये नहीं होने दिया जाएगा, घुसपैठियों के माध्यम से बॉर्डर के इलाकों में डेमोग्राफी बदलने की साजिशें चल रही हैं, ये राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बहुत बड़ा खतरा है, इसलिए, अब देश में एक डेमोग्राफी मिशन शुरु किया जा रहा है। भाजपा का लक्ष्य है- घुसपैठियों से देश को बचाएंगे, घुसपैठियों से देश को मुक्ति दिलाएंगे। और मैं उन राजनेताओं को भी कहना चाहता हूं, आप जो चुनौती लेकर के मैदान में आए ना, मैं सीना तान करके उस चुनौती को स्वीकार करता हूं। और लिख लो मैं देखता हूं, घुसपैठियों को बचाने में तुम कितनी ताकत लगाते हो और घुसपैठियों को हटाने में हम कैसे अपना जीवन लगा देते हैं, हो जाए मुकाबला। घुसपैठियों को बचाने के लिए निकले हुए लोगों को भुगतना पड़ेगा। मेरे शब्द सुन के रखो, यह देश उनको माफ नहीं करेगा।

साथियों,

असम की विरासत को बचाना, असम का तेज़ विकास करना, इसके लिए हमें मिलकर काम करना है। हमें असम को, नॉर्थ ईस्ट को, विकसित भारत का ग्रोथ इंजन बनाना है। एक बार फिर विकास परियोजनाओं के लिए आप सभी को मैं शुभकामनाएं देता हूं। मेरे साथ बोलिए, भारत माता की जय। दोनों हाथ ऊपर करके पूरी ताकत से निकलनी चाहिए आवाज। भारत माता की जय। भारत माता की जय। भारत माता की जय। भारत माता की जय। भारत माता की जय। बहुत-बहुत धन्यवाद।

Assam's healthcare sector is poised for a major upgrade. Speaking at a programme in Darrang. https://t.co/rjfGluOS4s- Narendra Modi (@narendramodi) September 14, 2025 आज भारत, दुनिया का सबसे तेज़ी से grow करने वाला देश है... वहीं असम भी देश के सबसे तेज़ी से grow करने वाले राज्यों में एक बन गया है: PM @narendramodi- PMO India (@PMOIndia) September 14, 2025 पूरा देश आज विकसित भारत के निर्माण के लिए एकजुट होकर आगे बढ़ रहा है।खासतौर पर हमारे जो नौजवान साथी हैं...उनके लिए विकसित भारत सपना भी है और संकल्प भी है।इस संकल्प की सिद्धि में हमारे नॉर्थ ईस्ट की बहुत बड़ी भूमिका है: PM @narendramodi- PMO India (@PMOIndia) September 14, 2025 21वीं सदी के 25 साल बीत चुके हैं।अब 21वीं सदी का ये अगला हिस्सा...ईस्ट का है...नॉर्थ ईस्ट का है: PM @narendramodi- PMO India (@PMOIndia) September 14, 2025 किसी भी क्षेत्र के तेज विकास के लिए तेज connectivity बहुत जरूरी है।इसलिए हमारी सरकार का बहुत अधिक focus नॉर्थ ईस्ट में connectivity पर रहा है: PM @narendramodi- PMO India (@PMOIndia) September 14, 2025 हमने एम्स का, मेडिकल कॉलेजों का नेटवर्क देश के कोने-कोने तक फैला दिया।यहां असम में तो विशेष तौर पर कैंसर के हॉस्पिटल भी बनाए गए: PM @narendramodi- PMO India (@PMOIndia) September 14, 2025 घुसपैठियों के माध्यम से बॉर्डर के इलाकों में डेमोग्राफी बदलने की साजिशें चल रही हैं... ये राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बहुत बड़ा खतरा है।इसलिए, अब देश में एक डेमोग्राफी मिशन शुरु किया जा रहा है: PM @narendramodi- PMO India (@PMOIndia) September 14, 2025
Prime Minister’s Office of India published this content on September 14, 2025, and is solely responsible for the information contained herein. Distributed via Public Technologies (PUBT), unedited and unaltered, on September 14, 2025 at 13:07 UTC. If you believe the information included in the content is inaccurate or outdated and requires editing or removal, please contact us at [email protected]