Prime Minister’s Office of India

11/12/2025 | Press release | Archived content

प्रधानमंत्री ने श्री इमकोंग एल. इमचेन के निधन पर शोक व्यक्त किया

प्रधानमंत्री कार्यालय

प्रधानमंत्री ने श्री इमकोंग एल. इमचेन के निधन पर शोक व्यक्त किया

Posted On: 12 NOV 2025 7:04PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने नागालैंड के वरिष्ठ नेता श्री इमकोंग एल. इमचेन के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

अपने संदेश में प्रधानमंत्री ने कहा कि श्री इमचेन को नागालैंड के विकास में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए याद किया जाएगा। वे कई वर्षों तक सार्वजनिक जीवन में सक्रिय रहे और आदिवासी समुदायों के कल्याण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध रहे। उनके विधायी और मंत्रिस्तरीय कार्यकाल को उनके प्रभाव और समर्पण के लिए हमेशा याद किया जाएगा।

एक्स पर एक पोस्ट में श्री मोदी ने कहा:

''श्री इमकोंग एल. इमचेन जी को नागालैंड के विकास में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए याद किया जाएगा। वे कई वर्षों तक सार्वजनिक जीवन में सक्रिय रहे और आदिवासी समुदायों के कल्याण के लिए विशेष रूप से समर्पित रहे। उनके विधायी और मंत्रिस्तरीय कार्यकाल को सदैव याद रखा जाएगा। उन्होंने नागालैंड में भाजपा को मज़बूत करने में भी योगदान दिया। इस दुखद घड़ी में मेरी संवेदनाएँ उनके परिवार और समर्थकों के साथ हैं।''

Shri Imkong L. Imchen Ji will be remembered for his outstanding contribution to Nagaland's development. He had been active in public life for several years and was particularly passionate about welfare of tribal communities. His legislative and ministerial tenures will be fondly…

- Narendra Modi (@narendramodi) November 12, 2025

***

पीके/केसी/पीके


(Release ID: 2189361) Visitor Counter : 202
Read this release in: English , Urdu , Marathi , Bengali , Manipuri , Assamese , Punjabi , Gujarati , Odia , Tamil , Telugu , Kannada
Prime Minister’s Office of India published this content on November 12, 2025, and is solely responsible for the information contained herein. Distributed via Public Technologies (PUBT), unedited and unaltered, on November 18, 2025 at 06:15 UTC. If you believe the information included in the content is inaccurate or outdated and requires editing or removal, please contact us at [email protected]